Prabhu Hum Ko Bhi Taro
Prabhu Hum Ko Bhi Taro
तार दिया सारा जमाना,
प्रभु हम को भी तारदो,
तार दिया सारा जमाना,
प्रभु हम को भी तारदो।
आपने भक्त भिलनी को तारा,
वेरों का कर के बहाना,
प्रभु हम को भी तारदो,
तार दिया सारा जमाना,
प्रभु हम को भी तारदो।
मीरा को तारा प्रभु,
मीरा को तारा प्रभु,
बीणा का करके बहाना,
प्रभु हम को भी तारदो,
तार दिया सारा जमाना,
प्रभु हम को भी तारदो।
द्रोपदी को तारा प्रभु,
द्रोपदी को तारा प्रभु,
साडी का करके बहाना,
प्रभु हम को भी तारदो,
तार दिया सारा जमाना,
प्रभु हम को भी तारदो।
कुब्जा को तारा प्रभु,
कुब्जा को तारा,
चन्दन का करके बहाना,
प्रभु हम को भी तारदो,
तार दिया सारा जमाना,
प्रभु हम को भी तारदो।
गणिका को तारा प्रभु,
गणिका को तारा,
तारा तोते का करके बहाना,
प्रभु हम को भी तारदो,
तार दिया सारा जमाना,
प्रभु हम को भी तारदो।
अर्जुन को तारा प्रभु,
अर्जुन को तारा,
गीता का करके बहाना,
प्रभु हम को भी तारदो,
तार दिया सारा जमाना,
प्रभु हम को भी तारदो।
प्रहलाद को तारा प्रभु,
प्रहलाद को तारा,
खम्बे का करके बहाना,
प्रभु हमको बभी तारदो,
तार दिया सारा जमाना,
प्रभु हम को भी तारदो।
आप ने सभी भक्तों को तारा,
संकट का करके बहाना,
प्रभु हम को भी तारो,
तार दिया सारा जमाना,
प्रभु हम को भी तारदो।
टिप्पणियाँ