Jinhone rakhiyan tere te Mayi dooran
जिन्होंने रखियाँ तेरे ते माई डोरां ,
ओ कभी डोल्दे नहीं ,
डोल्दे नहीं मुख से बोलदे नहीं ,
जिन्होंने रखियाँ तेरे ते माई डोरां ,
ओ कभी डोल्दे नहीं।
जिस - जिस घर में ज्योति तेरी जगदी ,
उस को मुसीबतों की हवा नहीं लगदी ,
जिसको सदा ही तेरीयां ही जरूरता ,
ओ कभी डोल्दे नहीं ,
जिन्होंने रखियाँ तेरे ते माई डोरां ,
ओ कभी डोल्दे नहीं।
कण - कण में तेरी महक समायी है ,
ममता की शांव निचे दुनीया बसाई है ,
जिन्होंने चुभा लिया रास्ते दियाँ कांटे ,
ओ कभी डोल्दे नहीं ,
जिन्होंने रखियाँ तेरे ते माई डोरां ,
ओ कभी डोल्दे नहीं।
रूह रूह अंग अंग तेरा करजाई ए,
मांगते ए लाख एह तँ तेरी वडाई है ,
जिसको रहन तेरीयां लोढ़ा ,
ओ कभी भी डोल्दे नहीं ,
जिन्होंने रखियां तेरे ते मई डोरां ,
ओ कभी भी डोलदे नहीं।
झोली अड़ के बह गया,
ओ मां दीदार दे,
लाख पापी तर गए,
मुझे वी मां तार दे,
जीना रखियां तेरे ते मई डोरां ,
ओ कभी भी डोल्दे नहीं ,
जिन्होंने रखियां तेरे ते मई डोरां ,
ओ कभी भी डोलदे नहीं।
तेरी जैसी माँ होवे,
मेरे जैसा लाल होवे माँ ,
इस के आगे अब कोई नहीं कमाल माँ ,
चाहे आये मुसीबतां करोड़ां माँ ,
ओ कभी डोल्दे नहीं ,
जिन्होंने रखियाँ तेरे ते माई डोरां ,
ओ कभी डोल्दे नहीं।
टिप्पणियाँ