Jag Janni Pharon Vali Maa

 Jag Janni Pharon Vali Maa

मईया हमें न बिसारिओ ,
चाहे लाख भक्त मिल जाहीं ,
हम सम तुम को बहुत माँ। 
तुम सम हमको नाहीं।। 

भक्तों की लाज रखो माँ भवानी ,
मेरे घर आजा तेरी मेहरबानी ,
मेरे घर आजा तेरी मेहरबानी।
 
जग जननी पहाड़ां वाली माँ , 
कभी भक्तों के घर आ जाओ ,
कभी भक्तों के घर आ जाओ ,

अपने ही दिए हुए अन्न जल का ,
कभी खुद ही भोग लगा जाओ ,
कभी खुद ही भोग लगा जाओ। 
जग जननी पहाड़ों वाली माँ ,
जग जननी पहाड़ों वाली माँ। 

इस घर में हमारा कुछ भी नहीं ,
जो कुछ भी है माँ सभ कुछ तेरा है ,
चाहे दुःख है यहाँ चाहे सुख की घडी ,
चाहे रौशनी चाहे अँधेरा है ,
हम चाकर बनकर सेवा करें ,
हम चाकर बनकर सेवा करें। 

बन मालिक हुसन जगा जाओ 
जग जननी पहाड़ों वाली माँ ,
अपने ही दिए हुए अन्न जल का ,
यहाँ कुछ है सुदामा के चावल ,
यहाँ विदुर का माँ कुछ साग भी है ,
कुछ श्रद्धा का सागर उमड़ा हुआ ,
कुछ भक्ति लगन अनुराग भी है ,
कुछ तुम भी अपने चरणों का ,
कुछ तुम भी अपने चरणों का ,
हमें अमृत पान करा जाओ ,
जग जननी पहाड़ों वाली ,
जग जननी पहाड़ों वाली। 

घर अपना बना लो इस घर में ,
हम मिल जुल कर माँ रह लेंगे ,
तेरी ममता की छाव् में अम्बे ,
कुछ झलक हमें दिखला जाओ ,
जग जननी पहाड़ों वाली ,
जग - जननी पहाड़ों वाली ,
भक्तों की लाज रखो माँ भवानी ,
मेरे घर आजा तेरी मेहरबानी ,
मेरे घर आजा तेरी मेहरबानी ,
मेरे घर आजा तेरी मेहरबानी। 

जय माता दी जय माता दी। 


































































टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Chalo Bulawa Aya Hai

Bhagwat Geeta 15 Adhayay