Aaj Mere Ram Aa Gye

Aaj Mere Ram Aa Gye 

मेरे घर में है खुशियां हजार , 

कि आज मेरे राम आ गए ,

राम आ गये , धनश्याम आ गये  ,

मेरे आँगन में पड़े लशकारे ,

कि आज मेरे राम आ गये ,

मेरे घर में है खुशियां हजार , 

कि आज मेरे राम आ गए। 

राम आ गये , धन श्याम आ गये , 

मेहरबान आ गये। 

आज मेरी आत्मा अंदर से बोली है ,

राम लेकर आये आज संतो की टोली है ,

लेकर मुठी में चाँद सितारे ,

आज मेरे राम आ गये ,

मेरे घर में है खुशियां हजार , 

कि आज मेरे राम आ गए। 

बर्षा हो रही नाम की , 

श्री राम की श्री राम की ,

कमी न रही मेरे घर तेरे प्यार की ,

मेरे राम जी के भरे भण्डारे ,

आज मेरे राम आ गये , धनश्याम आ गये ,

मेरे घर में है खुशियां हजार , 

कि आज मेरे राम आ गए। 

माला फेर - फेर बीते कई साल है ,

माला फेर - फेर बीते कई साल है ,

कि आज मेरे राम जी ने कर दिया निहार है ,

कि आज मेरे राम जी ने कर दिया निहार है ,

उसी पर तन - मन जाईये बलिहारी ,

कि आज मेरे राम आ गये ,

मेरे घर में है खुशियां हजार , 

कि आज मेरे राम आ गए। 

छोड़ दिया मैने दर - दर जाना ,

छोड़ दिया मैने दर - दर जाना ,

पकड़ लिया तेरा सभ ठिकाना ,

पकड़ लिया तेरा सब ठिकाना ,

मेरे राम जी की बोली जय- जय कार , 

कि आज मेरे राम आ गये , 

मेरे घर में है खुशियां हजार , 

कि आज मेरे राम आ गए। 

साँस - साँस में है सिमरन तेरा ,

साँस - साँस में है सिमरन तेरा ,

यु ही बीते अब जीवन मेरा ,

यूँ ही बीते अब जीवन मेरा ,

तेरे रूप पर जाऊँ बलिहारी , 

कि आज मेरे राम आ गए ।  

मेरे घर में है खुशियां हजार , 

कि आज मेरे राम आ गए। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Jag Janni Pharon Vali Maa

Chalo Bulawa Aya Hai

Bhagwat Geeta 15 Adhayay